नॉर्थ कोरिया के तानाशाह का सीक्रेट मिशन, ऐसे चोरी-छिपे पहुंचे इस देश?
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोन्ग उन सोमवार को चीन के सरप्राइज विजिट पर पहुंचे। ये दावा बेनामी सूत्रों के हवाले से ब्लूमबर्ग न्यूज ने किया है। हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि अगर वो चीन पहुंचे हैं तो उनके इस दौरे का मकसद क्या है और उन्होंने किससे मुलाकात की। वहीं, जापानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार सुबह प्योंगयांग के कुछ हाई रैंकिंग अफसर स्पेशल ट्रेन में सवार होकर बीजिंग पहुंचे थे। माना जा रहा है कि ये बीजिंग और प्योंगयांग के बीच संबंधों को मजबूत करने की एक कोशिश है। बता दें, न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर यूएन की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के चलते इन देशों में थोड़ी दूरी आ गई है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story