पाकिस्तान: इमरान खान की कैबिनेट में होंगे 20 मेंबर, इनमें तीन महिलाएं; पीटीआई का राष्ट्रपति उम्मीदवार भी तय
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को अपनी 20 मेंबर वाली कैबिनेट का एेलान किया। इसमें 2008 के मुंबई हमले के वक्त विदेश मंत्री रहे शाह महमूद कुरैशी का नाम भी शामिल है। इमरान सरकार में उन्हें फिर विदेश मंत्रालय का प्रभार मिलेगा। तीन महिला सदस्य भी मंत्री बनेंगी। दूसरी ओर, सितंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पीटीआई ने आरिफ अल्वी को उम्मीदवार बनाया है। शनिवार को राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने पीटीआई प्रमुख इमरान को 18वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई। 25 जुलाई को हुए आम चुनावों में इमरान की पार्टी को 116 सीटें मिली थीं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story