पाकिस्तान को 4.5 हजार करोड़ की मदद देगा अमेरिका, कांग्रेस ने मंजूर किया प्रस्ताव
अमेरिकी कांग्रेस ने पाकिस्तान को 4.5 हजार करोड़ की मदद का प्रस्ताव पास कर दिया है। पाकिस्तान को ये मदद अफगानिस्तान में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने के एवज में मिलेगी। हालांकि, बिना रक्षामंत्री जेम्स मैटिस की हामी के बगैर ये पैकेज जारी नहीं किया जा सकता। कांग्रेस का कहना है कि अगर मैटिस इस पैकेज पर मुहर नहीं लगाते हैं तो पाकिस्तान को किसी तरह का फंड मुहैय्या नहीं कराया जा सकेगा। बता दें कि कुछ ही दिनों पहले एक अमेरिकी संगठन वर्ल्ड मुहाजिर कांग्रेस ने अमेरिका से पाक को दिए जाने वाले फाइनेंसियल सपोर्ट को रोकने की अपील की थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story