पिता ने 16 साल की बेटी से छीन लिया फोन तो गुस्से से भर गई लड़की, फोन कर पुलिस को बुला लिया घर, कहा – मेरे पापा ने मेरी प्रॉपर्टी ले ली
ओहियो. आज के दौर में स्मार्टफोन लाइफ का अहम हिस्सा बन गया है। बच्चों को भी इससे दूर रखना मुश्किल होता जा रहा है। अमेरिका में एक शख्स ने अपनी 16 साल की लड़की से फोन ले लिया तो लड़की ने 911 पर कॉल कर पुलिस बुला ली। इसके लड़की ने घर पहुंची पुलिस की टीम से अपने पिता की शिकायत की, लेकिन पुलिस पिता के खिलाफ एक्शन लेने के बजाय लड़की को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ा गई। पुलिस डिपार्टमेंट ने फेसबुक पोस्ट कर मामले की जानकारी दी।
फोन छीनने का लगाया आरोप
– मामला ओहियो प्रांत का है। एंटनी रॉबर्टसन ने दिन भर फोन पर लगे रहने के चलते अपनी बेटी का फोन छीन लिया था। इससे नाराज बेटी ने इमरजेंसी नंबर पर फोन कर दिया।
– इमरजेंसी नंबर पर जब डिस्पैचर ने लड़की से उसकी शिकायत के बारे में पूछा तो उसने कहा कि मेरे पिता ने मेरी प्रॉपर्टी ले ली है, जो 800 डॉलर की कीमत वाला एक फोन है। ये मुझे उन्होंने खरीदकर नहीं दिया है।
– पुलिस ने लड़की के इस इमरजेंसी कॉल पर शनिवार 1.30 बजे रिस्पॉन्ड किया। पुलिस ने बताया कि लड़की बार-बार अपने पिता पर फोन चोरी करने का आरोप लगाती रही।
पिता ने सुनाई अलग ही कहानी
– पुलिस ने जब इस बारे में पिता एंटनी से बात की तो अलग ही कहानी सामने आई। उन्होंने बताया मैंने इसका फोन इसलिए लिया क्योंकि अभी मेरी बेटी नाबालिग है और मैं नहीं चाहता कि वो अभी फोन रखे, क्योंकि मैं उसे चेक नहीं कर सकता हूं।
– एंटनी ने कहा कि मैंने अनुशासन को देखते बेटी से फोन छीना। इसके बाद इस पूरे मामले पर पुलिस पिता के खिलाफ एक्शन लेने के बजाय लड़की को ही हिदायत दे डाली।
– पुलिस अफसर ने एंटनी का साथ देते हुए लड़की से कहा कि 18 साल से कम उम्र में फोन रखना आपका सौभाग्य हो सकता है, लेकिन अधिकार नहीं।
– पुलिस ने लड़की से ये भी कहा कि पापा के बनाए नियमों को आप मानो, आपके पापा फोन वापस कर देंगे। वहीं, एंटनी ने कहा कि जब तक बेटी का बर्ताव नहीं बदलता वो उसे फोन नहीं देंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story