भारत की ड्रोन टेक्नोलॉजी से पाकिस्तान परेशान, कहा- ताकत दिखाकर इलाके में तनाव बढ़ा रहा पड़ोसी
पाकिस्तान ने भारत की एडवांस होती टेक्नोलॉजी पर चिंता जताई है। पाक के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, “अगर मिलिट्री को ताकतवर बनाने के नजरिए से देखा जाए तो ड्रोन टेक्नोलॉजी में भारत की बढ़ती क्षमता परेशान करने वाली है। इससे क्षेत्र की कूटिनीतिक स्थिरता कम होगी और तनाव बढ़ेगा।” फैसल ने ये जवाब भारत में बनने वाले नए ड्रोन रूस्तम-2 के बारे में पूछे गए एक सवाल पर दिया। उन्होंने आगे कहा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी यूनाइटेड नेशंस और इंटरनेशनल ह्यूमैनिटेरियन लॉ के नियमों के मुताबिक ही बनने चाहिए। बता दें कि रूस्तम-2 भारत का स्वदेशी ड्रोन होगा। इसे अमेरिका के प्रिडेटर ड्रोन की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story