यहां मिल रही दुनिया की सबसे तीखी आइसक्रीम, लाल मिर्च से भी 500 गुना तेज
सर्दियों में अगर आप आइसक्रीम खाने में हिचकिचा रहे हैं, तो इस कैफे में जाइए। यहां जो स्पेशल आइसक्रीम बन रही है, वो आपकी शरीर की सारी हड्डियों को गर्म कर देगी। स्कॉटलैंड का अल्दविच कैफे रेस्पाएरो डेल डियावोलो और ब्रेद ऑफ द डेविल नाम की दो स्पेशल आइसक्रीम तैयार की है। ये इतनी तीखी और स्पाइसी है कि इसे खाने के लिए बहुत सारी शर्तें रखी गई हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story