ये पायलट शानदार है, इस रेस्क्यू मिशन को देखकर आपकी भी सांसें रुक जाएंगी क्योंकि ये हर किसी के बस की बात नहीं…!
वीडियो डेस्क. फ्रेंच ऐल्प्स (French Alps) पर हुआ एक रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) इन दिनों चर्चा का विषय बना चुका है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है और लोग, पायलट की तारीफ करते नहीं थक रहे। कुछ स्कीयर्स गिफ्री मैसिफ माउंटेन रेंज के Haute savoie रीजन में फंस गए थे। इनमें से एक जख्मी भी हो गया था। रेस्क्यू का जिम्मा संभाला फ्रेंच पुलिस के रेस्क्यू हेलीकॉप्टर टीम ने। 7400 फुट से ज्यादा की ऊंचाई पर तेज़ हवा और लैंडिंग की जगह न होने के बावजूद भी इस टीम और खासकर पायलट ने जो किया, वो लाजवाब है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story