Uncategorized

रातों-रात अरबपति बना पीएचडी छात्र, 5588 करोड़ रु में बेची फर्म; डायबिटीज पीड़ितों को मिलेगी मदद

यहां का पीएचडी कर रहा एक छात्र हैरी डेस्टेक्रो (31) रातों-रात अरबपति हो गया। उनकी बायोटेक फर्म जीइलो को डेनमार्क की हेल्थकेयर कंपनी नोवो नोरडिस्क ने 623 मिलियन पौंड (करीब 5588 करोड़ रुपए) में खरीद लिया है। फर्म को 2014 में हैरी, उनके प्रोफेसर एंथनी डेविस और एक बिजनेसमैन ने मिलकर बनाया था। यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल ने कहा कि इस डील से डायबिटीज के इलाज में मदद मिल सकेगी। डेनमार्क की नोवो नोरडिस्क ने ही दुनिया का पहला इंसुलिन इंजेक्शन बनाया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story