रूस के आसमान से हुई सोना, चांदी और हीरों की बरसात, रनवे पर कई घंटे तक बिखरा रहा खजाना
जो हम आपको आज बताने जा रहे हैं, वो शायद आपने पहले कभी देखा या सुना नहीं होगा। रूस में आसमान से हीरों, सोना और चांदी की बरसात हुई। हो गए ना हैरान। लेकिन, ये बात सच है। दरअसल, माजरा कुछ ये है कि एक प्लेन हवा में था। अचानक उससे हीरों, सोना और चांदी जमीन की तरफ गिरने लगे। यह खजाना एयरपोर्ट के रनवे पर कई घंटे बिखरा रहा। बाद में प्रशासन ने इसे अपने कब्जे में लिया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story