लाइट हाउस में 2 नौकरियों का ऑफर, 46-46 लाख रु. सैलरी; कोस्टगार्ड का सर्टिफिकेट जरूरी
कैलिफोर्निया. यहां सैन पाब्लो खाड़ी स्थित ईस्ट ब्रदर लाइट स्टेशन में दो कर्मचारियों की नियुक्ति की जानी है। इसके लिए 1 लाख 30 हजार डॉलर (करीब 92.8 लाख रुपए) सालाना का बजट है। यानीदोनों कर्मचारियों को 46-46 लाख रुपए सैलरी मिलेगी। लाइट हाउस को होटल की तरह संवारा गया है। यहां कई उम्मीदवारों केआवेदन खारिज किए जा चुके हैं, क्योंकि नियुक्ति के लिए अमेरिकी कोस्टगार्ड का कमर्शियल बोट ऑपरेटर का लाइसेंस जरूरी है।
नौकरी के लिए शर्त रखी गई है कि आवेदकों के पास अस्पताल और समुद्री कार्य का अनुभव भी होना जरूरी है। साथ ही अमेरिका में काम करने के अधिकार भी प्राप्त होने चाहिए। यदि आप ये सब योग्यताएं रखते हैं, तो बट्ट को सीधे आवेदन कर सकते हैं।
फिलहाल लाइट हाउस की देखभाल जिलियन मीकर और चे रोजर्स कर रहे हैं। मीकर एक कुशल रसोइया हैं। रोजर्स एक प्रतिभाशाली नाविक हैं, जो दुनियाभर में घूम चुके हैं। नए पदों पर चयनित कर्मियों को दो सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद अप्रैल 2019 से वे काम करना शुरू कर देंगे।
ईस्ट ब्रदर लाइट स्टेशन 1874 में स्थापित किया गया था। इसका मकसद था कि सैन फ्रांसिस्को के धुंधले पानी में जहाज चला रहे नाविकों को सही रास्ता दिखाना। 1960 के दशक में लाइट हाउस स्वचालित कर दिया गया था। अब इसका मालिकाना हक अमेरिकी कोस्टगार्ड के हाथ में है। एक गैर-सरकारी संगठन ईस्ट ब्रदर लाइट हाउस इंक इसका रख-रखाव करता है।
रिचमंड (कैलिफोर्निया) के मेयर टॉम बट का कहना है- लाइट हाउस को मैं बीते 40 साल से देख रहा हूं। थोड़े दिनों के लिए यह बंद हुआ था, लेकिन बाद में इसमें कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई। अब इसके मेंटेनेंस के लिए अलग से फंड दिया जाता है।
बट ईस्ट ब्रदर लाइट हाउस इंक के प्रमुख भी हैं। उनके मुताबिक- लाइट हाउस एक खास लोकेशन पर स्थित है। यह इसलिए खास है क्योंकि इसे एक छोटे से होटल की शक्ल दी गई है, जहां कर्मचारियों के रहने-खाने का पूरा इंतजाम है।
ईस्ट ब्रदर वेबसाइट ने लाइट हाउस की व्याख्या एक रोमांचक अनुभव के रूप में की। इस लाइट हाउस में पांच कमरे हैं। यहां सभी सुविधाओं वाला रसोई घर है। यहां नाश्ते के लिए तैयार की जाने वाली डिश फ्रेंच टोस्ट सूफले काफी चर्चित है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story