Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
लैंडस्लाइड से 61 की मौत, 8 प्रांतों में बारिश-बाढ़ से 45 लाख से अधिक प्रभावित - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

लैंडस्लाइड से 61 की मौत, 8 प्रांतों में बारिश-बाढ़ से 45 लाख से अधिक प्रभावित



बीजिंग. दक्षिणी चीन मेंआए भीषण लैंडस्लाइड में कई ट्रक-कारें दब गईं। भारी बारिश, कीचड़ और बाढ़ से 8 प्रांतों में 45 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। अब तक 61 लोगों की मौत हो गई है। वहीं14 लापता बताए जा रहे हैं।

चीन के आपात मंत्रालय के मुताबिक, आपदा से करीब 9300 घर तबाह हो गए हैं। कई इलाकों में साढ़े 6 फीट तक पानी भरा है। बाढ़ के पानी से 4300 लोगों को बचाया गया है। करीब3 लाख 56 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

1300 करोड़ रु. का नुकसान
अधिकारियों के मुताबिक, आपदा से करीब 1300 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बाढ़ में करीब 31 हजार हेक्टेयर में फैली फसलों को नुकसान पहुंचा। एक वीडियो में में दिखाया गया है कि गुआंगडोंग प्रांत के हेयुआन में अनेक ब्रिज और घर बाढ़ में डूबे हैं। यहां से राहत एवं बचाव कर्मी लोगों को सुरक्षित निकाल रहे हैं।राहत सामग्री में बांस, कपड़े, चटाई और खाना मुहैया कराया जा रहा है।

इस मौसम में 22 प्रांतोंके 67 लाख लोग प्रभावित
जल संसाधन विभाग के एक अफसर नेकहा, बारिश के चलते जून में 22 प्रांतों के करीब 67 लाख लोगों पर असर पड़ा है। इनमें 83 लोगों की मौत या लापता होने की जानकारी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


China’s Ministry of Emergency Management said 9,300 homes have collapsed and 3.71 million hectares of farmland damaged


China’s Ministry of Emergency Management said 9,300 homes have collapsed and 3.71 million hectares of farmland damaged


China’s Ministry of Emergency Management said 9,300 homes have collapsed and 3.71 million hectares of farmland damaged

Source: bhaskar international story