लॉटरी के टिकट युवक दुकान में ही भूला, अजनबी ने लौटाया; निकला 2000 करोड़ रु. का इनाम
वॉशिंगटन. अमेरिका में एक युवक ने 27 करोड़ डॉलर (करीब 2 हजार करोड़ रुपए) की लॉटरी जीत ली। वह भी एक ऐसे टिकट की बदौलत जो उसने पहले कहीं गुमा दिया था, लेकिन बाद में एक अजनबी की दरियादिली से वापस पा लिया।
मामला न्यूजर्सी के फिल्सबर्ग शहर का है। यहां पिछले 15 सालों से बेरोजगारी काट रहे माइकल जे वियरस्की ने एक दुकान से लॉटरी ड्रॉ निकलने से ठीक एक दिन पहले दो टिकट खरीदे थे। मीडिया से बातचीत में माइकल ने बताया कि जब वह टिकट खरीद रहे थे, तो ज्यादातर समय उनका ध्यान अपने फोन पर था। इसी दौरान उन्होंने टिकट के पैसे दिए और उन्हें टेबल पर छोड़कर ही निकल गए।
घर पहुंचने पर माइकल को जेब में टिकट नहीं मिले। काफी तलाश करने के बादउन्हें लगा कि अब कुछ नहीं हो सकता। हालांकि, एक आखिरी कोशिश के तौर पर वेलॉटरी की दुकान पर पहुंचे। वहां पता चला कि काउंटर पर एक अजनबी को टिकट मिले थे, लेकिन उसने ईमानदारी दिखाते हुए वे दुकानदार को लौटा दिए। हालांकि, माइकल से लंबी पूछताछ के बाद ही उन्हें टिकट लौटाया गया।
ड्रॉ के दिन ही वापस मिला टिकट
माइकल के मुताबिक, वे टिकट लौटाने वाले का धन्यवाद कहना चाहते थे।माइकल ने बताया कि लकी ड्रॉ उसी दिन निकलना था जिस दिन टिकट मिले। ऐसे में टिकट पाकर उन्हें काफी अच्छा महसूस हुआ।
दो दिन तक पता नहीं चली लॉटरी जीतने की बात
माइकल को ड्रॉ निकलने के दोदिन बाद तक इसकी सूचना नहीं मिली।उनकी मां की दोस्त ने इसकी जानकारी दी। माइकल ने जब लॉटरी टिकट स्क्रैच किए तोउनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।माइकल ने कहा कि वे 15 सालों से बेरोजगार हैं। इस दौरान वह अपनी पूर्व पत्नी के पैसों पर ही निर्भर थे। अक्टूबर में उनका तलाक हो गया था। ऐसे में एक पार्ट टाइम बिजनेस के जरिए वह सिर्फ अपने खाने-पीने और लॉटरी टिकट खरीदने जितना ही कमा पाते थे। जिस दिन उन्हें इनाम जीतने के बारे में पता चला उस समय शहर में बर्फीला तूफान आया था। इसके बावजूद माइकल बिना देर किए इनाम पर दावा करने पहुंच गए।
टिकट लौटाने वाला अजनबी बन सकता था अरबपति
अमेरिकी लॉटरी कानून के मुताबिक, अगर किसी और व्यक्ति ने माइकल का टिकट पेश किया होता तो इनाम की रकम उसे ही मिलती। इसीलिए लोगों से कहा जाता है कि अपना टिकट संभालकर रखें, क्योंकि आमतौर पर कोई भी टिकट लेकर आ सकता है और इनाम लेकर निकल सकता है। माइकल के मुताबिक, अजनबी चाहता तोटिकट न लौटाता और अपने लिए रख लेता। अब माइकल उस व्यक्ति कोखोजना चाहते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story