वेनेजुएला: जेल में पुलिस फायरिंग-आगजनी में 68 की मौत, कैदियों के बीच हाथापाई दंगे में बदली
वेनेजुएला के उत्तरी शहर वैलेंसिया की एक जेल में भड़की हिंसा और फायरिंग की घटनाओं में दो महिलाओं समेत कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अटॉर्नी जनरल तारिक साब के हवाले से बुधवार को यह जानकारी दी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मारे गए सभी कैदी हैं। ये जेल से भागने की कोशिश कर रहे थे, जिन पर गोलियां चला दीं। इस घटना के बाद मृतकों के परिजन की जेल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। उन्होंने हंगामा किया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story