Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
वैज्ञानिकों ने ऐसा रोबोट बनाया, जो नसों में तैरते हुए तकलीफ वाली जगह पर दवा पहुंचाएगा - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

वैज्ञानिकों ने ऐसा रोबोट बनाया, जो नसों में तैरते हुए तकलीफ वाली जगह पर दवा पहुंचाएगा



लंदन. वैज्ञानिकों ने छोटे आकार के ऐसे लचीले रोबोट तैयार किए हैं, जो किसी भी आकार में ढल सकते हैं। इन्हें टिनी रोबोट नाम दिया गया है। यह किसी भी तरल पदार्थ में तैरने में सक्षम हैं। यह रोबोट इंसान की नसों में तैरते हुए तकलीफ वाली जगह तक दवा पहुंचाकर एक दिन में ही रोग दूर करने में मददगार साबित होंगे।

  1. हाइड्रोजेल नैनोकम्पोजिट से बने यह स्मार्ट और जैव अनुकूल सूक्ष्म रोबोट अत्यधिक लचीले हैं। इनमें चुंबकीय नैनोपार्टिकल्स हैं, जो विद्युत को नियंत्रित करने की क्षमता प्रदान करते हैं।

  2. यह आविष्कार स्विट्जरलैंड के स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी लुसाने (ईपीएफएल) और ईटीएच ज्यूरिख में वैज्ञानिकों के एक ग्रुप ने किया। इस ग्रुप का नेतृत्व (ईपीएफएल) के सेलमन सकर और ईटीएच के ब्रेडली नेल्सन ने किया।

  3. वैज्ञानिकों ने कहा, यह सूक्ष्म रोबोट किसी भी तरल में तैरने की क्षमता रखते हैं। आवश्यकतानुसार किसी भी आकार में अपने आप को ढाल सकते हैं और गति से समझौता किए बगैर संकीर्ण और जटिल स्थान से भी गुजर सकते हैं।

  4. नेल्सन ने कहा, “प्रकृति ने भी कई ऐसे सूक्ष्मजीवों को विकसित किया है, जो पर्यावरण की स्थिति पदलने पर अपने आकार को बदल लेते हैं। प्रकृति के इसी सिद्धात ने हमें इस आविष्कार के लिए प्रेरित किया।”

  5. वैज्ञानिकों की टीम अब इस रोबोट को और भी ज्यादा विकसित करने में जुटी है। ताकि ये मानव शरीर में पाए जाने वाले जटिलपदार्थों में भी आसानी से तैरकर अपने कार्य को सफलतापूर्वक कर सके।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      सिम्बॉलिक।

      Source: bhaskar international story