वैज्ञानिकों ने गलती से बनाया ऐसा एंजाइम जो प्लास्टिक को खाकर खत्म कर देगा, प्रदूषण पर लगेगी लगाम
लंदन. ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा एंजाइम विकसित किया है, जो प्लास्टिक को खाकर खत्म कर देगा। खास बात ये है कि इस एंजाइम को वैज्ञानिकों ने लैब में काम करते हुए गलती से ढूंढ निकाला। ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्ट्समाउथ के रिसर्चर असल में कॉलेज लैब में बैक्टीरिया से जुड़े अध्ययन कर रहे थे। प्रयोगों में कुछ ऐसी गफलत हुई कि नया एंजाइम तैयार हो गया। गलती से मिले इस एंजाइम को लेकर वैज्ञानिक उत्साहित हैं और इसको विकसित करने पर काम शुरू भी कर दिया है। प्रक्रिया कामयाब रही तो दुनिया भर में प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण पर लगाम लगाई जा सकती है। प्लास्टिक रिसाइकिल करने वाले बैक्टीरिया पर शोध करते हुई ये खोज – 2016 में भी वैज्ञानिकों को एक ऐसे ही बैक्टीरिया के बारे में पता चला था, जो प्लास्टिक के रिसाइकलिंग में मददगार साबित होता है। हालांकि, ये बैक्टीरिया लैब में तैयार किया हुआ नहीं था, बल्कि इसे वैज्ञानिकों ने जापान के एक वेस्ट रिसाइकलिंग सेंटर में कचरे के ढेर में से खोजा था। – वैज्ञानिकों को ये बैक्टीरिया तो मिल गया था, लेकिन तमाम शोध के…
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story