सऊदी अरब के सबसे अमीर शख्स का है ये होटल, अंदर से दिखता है ऐसा
सऊदी अरब के प्रिंस और बिलेनियर अल-वलीद बिन तलाल अपने दो होटल बेचने की तैयारी में हैं। करप्शन के चार्ज में डिटेन किए जाने के बाद अब उनकी लेबनान में मौजूद अपने लग्जरी होटल को सेल करने की कोशिश हैं। इनमें होटल मूवेनपिक भी शामिल है, जो बेरुत में मौजूद है। 292 रूम का ये फाइव स्टार बीच रिजॉर्ट है। यहां 5 रेस्टोरेंट के साथ, स्पा, किड्स क्लब, 3 आउटडोर रेस्टोरेंट और प्राइवेट बीच की फेसिलिटी है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story