सोने की खदान धंसने से 30 लोगों की मौत, सोने की तलाश में नदी के तल से भी 60 मीटर नीचे तक खोद डाला था गढ्डा
काबुल. अफगानिस्तान में बदखशां प्रांत के कोहिस्तान जिले में एक सोने की खदान धंसने से 30 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं। कोहिस्तान जिले के गवर्नर मोहम्मद रुस्तम राघी ने बताया कि हादसा सुबह 11 बजे के आसपास हुआ।
खनन करने वालों पर सरकारी नियंत्रण नहीं
– प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता नेक मोहम्मद नजारी ने बताया कि कुछ गांव वालों ने सोने की तलाश में नदी के तल से 60 मीटर (200 फीट) गहरा गढ्डा खोदा था। इसी दौरान दीवारें ढह गईं और सभी लोग अंदर दब गए।
– नजारी ने कहा कि यह लोग गड्ढा खोदने के लिए मशीन का इस्तेमाल कर रहे थे। हालांकि, खदान धंसने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
– उन्होंने बताया कि खनन कर रहे लोग पेशेवर नहीं थे, लेकिन यह आसपास के गांवों के लोग हैं और दशकों से यही काम कर रहे हैं। हालांकि, इन पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।
– नजारी ने कहा- हमने बचाव दल घटनास्थल पर भेजा, लेकिन इससे पहले ही ग्रामीणों ने वहां से बॉडी हटानी शुरू कर दी थी।
सर्दियों में बढ़ जाती हैं खदान धंसने की घटनाएं
– बदखशां अफगानिस्तान के सीमावर्ती इलाके में हैं और यहां से ताजिकिस्तान, चीन और पाकिस्तान की सीमाएं लगती हैं। यहां खदान धंसने की घटनाएं आम बात हैं। सर्दियों के मौसम में भूस्खलन और खदान धंसने की घटनाएं बढ़ जाती हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story